Hello guys i hope you are doing well in the way of preparation of different competitive examinations like IIT JAM, JEST, NET, SET etc.
आज मै आपको नेट एक्जाम के बारें में जानकारी देने वाला हूँ, अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है इसका मतलब आपको NET/JRF मे दिलचस्पी होगी और कई डाउट भी होगे, इस एक्जाम को लेकर जो इस पोस्ट मे क्लियर हो जाएंगे। फिर भी अगर कोई डाउट हो तो आप मुझे मेल कर सकते है।
नेट एक्जाम क्या है :-
What is NET Exam:-
National eligibility test (NET), national level पे NTA ( National Testing Agency) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा है, जो असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) मे candidate selection के लिए आयोजित की जाती हैं। NET एक्जाम साल मे दो बार (जून और दिसम्बर) मे आयोजित की जाती है। NET ऑनलाइन, CBT (Compute based Test) एक्जाम है। एक बात और ध्यान देने योग्य है नेट का एक्जाम MCQ (Multiple choice questions) पे होता है।
नेट का एक्जाम दो प्रकार का होता है - 1 CSIR NET, 2. UGC NET। जो स्टूडेंट्स साईंस background से होते है वो CSIR NET ( Council of science and Industrial Research) का एक्जाम दिला सकते है तथा अन्य स्ट्रीम के विद्यार्थी UGC NET का एक्जाम दिला सकते है। जून 2018 तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने UGC की ओर से एक्जाम आयोजित की। हालांकि दिसम्बर 2018 मे NTA ने नेट एक्जाम आयोजित करना शुरू कर लिया।
योग्यता मान दंड :-
ELIGIBILITY CRITERIA :-
- NET एक्जाम दिलाने के लिए पोस्ट ग्रैजुएशन मे कम से कम 55 % मार्क्स अनिवार्य है।
- JRF मे आवेदन के लिए उम्र सीमा जनरल के लिए 18-30, OBC के लिए 18-33 तथा Sc/St/सभी महिलाओं के लिए 18-35 है।
- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।
Exam Pattern :-
नेट एक्जाम मे MCQ होते है। नेट एक्जाम मे दो पेपर होते है (Paper 1, Paper 2) पेपर 1 में 50 प्रश्न होते है 100 मार्क्स के तथा पेपर 2 मे 100 प्रश्न होते है 200 मार्क्स के। UGC NET मे नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है लेकिन CSIR NET मे नेगेटिव मार्किंग होती हैं। परीक्षा 3 घंटे का होता है।
Syllabus :-
पेपर 1 मे आपको
- Teaching Aptitude
- Research Aptitude
- Data interpretation
- Mathematical reasoning and Aptitude
- Logical Aptitude
- Information and communication technology
- People, development and environment
पेपर 2 मे आप जिस विषय मे मास्टर किए है उस सब्जेक्ट का एक्जाम होता है।
Exam fee :-
General - 1000
OBC - 500
SC/ST - 250
PH - Nil
Qualifying marks :-
Generally qualifying मार्क्स जनरल के लिए 40 % और SC/ST/OBC के लिए 35% होती है। एक्जाम क्वॉलिफाई करने पर आपको नेट का सर्टिफिकेट मिलता है जो जीवन भर के लिए मान्य होती है तथा मेरिट मे आने वालों को JRF व NET दोनों का सर्टिफिकेट मिलता है, JRF का सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है। इन 3 सालो के भीतर आपको JRF के लिए अपना एडमिशन कराना होता है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Comments
Post a Comment