Hello guys I hope you doing well in your studies आप सभी के मन मे सवाल उठ रहा होगा की research paper (शोध पत्र ) क्या होता है? किसी research paper मे क्या क्या लिखते है? Research paper का थीम कैसा होता है? क्या UG वाले research paper लिख सकते है ? आज का ब्लॉग इसी टॉपिक पे है ।
What is RESEARCH PAPER.
शोध पत्र क्या होता है ?
RESEARCH PAPER (शोध पत्र) किसी विशेष विषय पर thesis होता है, किसी विषय के बारे मे शोध कर उसके बारे मे अपना ओपिनियन देना, या सरल भाषा मे किसी विषय को पढ़ कर उसमे क्या कमी है, उसमे क्या होना चाहिए, क्या नहीं होना चाहिए । इसमे अपना मत देना यही शोध पत्र का motto है, शोध पत्र एक विशेष format मे लिखा जाता है ।
Why research paper would be written.
शोध पत्र क्यूँ लिखना चाहिए
RESEARCH PAPER (शोध पत्र) लिखना जरूरी है, NET, CAT के एक्जाम के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए रिसर्च पेपर आवश्यक है यूजीसी के अनुसार कम से कम 5 research paper पब्लिश करवाना जरूरी है PhD करने के लिए 2 रिसर्च पेपर पब्लिश करवाना कंपल्सरी है रिसर्च पेपर मे मार्किंग भी होती है रिसर्च पेपर मास्टर डिग्री (MSc , MTech, Ma, MCom) वाले लिख सकते है रिसर्च पेपर ना लिखने की स्थिति में 2 स्टेप पीछे हो जाते हैं
How should the research paper
शोध पत्र कैसा होना चाहिए
रिसर्च पेपर 5 से 12 पेज का होना चाहिए, कम से कम नहीं 5000 शब्दों मे । रिसर्च पेपर एक फ़ॉर्मेट(पंक्तिबद्ध ) में होना चाहिए ।
Where Can Be Research Paper published
शोध पत्र कहा पब्लिश करा सकते है ?
रिसर्च पेपर ugc अप्रूवड जर्नल (journal) मे पब्लिश करवा सकते है, रिसर्च पेपर पब्लिश करवाने के लिये 2 तरीके है एक फ़्री मे और दुसरा पैड ( paid version) मे । फ़्री मे करवाने के लिये काफी समय लगता है पर पैड ( paid version) मे ज्यादा समय नही लगता । वर्तमान मे पैड ( paid version) से ही रिसर्च पेपर पब्लिश करवा रहे है। paid version मे 2000 से 3000 तक रूपये लगते है, मेरी सलाह है की सभी जर्नल की तुलना कर लिजिये, जहाँ कम रूपये मे हो जाए तो क्या दिक्कत है काम आपका वही होगा । सभी जर्नल के वेबसाइट के लिंक मै नीचे दे दूँगा , आप चेकअप ले।
Can UG Students write Research Paper
क्या UG के छात्र रिसर्च पेपर लिख सकते है ?
UG ( UNDER GRADUATION) वाले रिसर्च पेपर लिख सकते है, लेकिन जर्नल मे पब्लिश नही करवा सकते । सिर्फ मास्टर डिग्री ( MSc , MTech, Ma, MCom ) वाले छात्र ही रिसर्च पेपर पब्लिश करवा सकते है । यदि UG वाले छात्र के कॉलेज या यूनिवर्सिटी का कोई जर्नल हो तो छात्र उसमे अपना रिसर्च पेपर पब्लिश करवा सकते है।
कुछ ugc अप्रूवड जर्नल लिस्ट -
- ICSSR
- ICPR
- ICHR
- IIAS
- IISc
कुछ इन्टरनेशनल जर्नल लिस्ट -
- IJSTR
- TJPRC
- IJRASET
Thanks For Reading
Comments
Post a Comment